#HaryanaPanchayatElection #SarpanchChunav #2PhaseVoting<br />आदमपुर उपचुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव के दूसरे फेज में दिग्गजों की परीक्षा होने वाली है। दूसरे फेज में CM मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के शहर भी शामिल हैं। CM का शहर करनाल है जबकि अनिल विज के शहर अंबाला में दूसरे फेज में चुनाव हो रहे हैं। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कल जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबरों के लिए चुनाव होगा।<br />